Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandपुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Latehar : लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन कर जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई कि गयी है। जिसमें दो उग्रवादियों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिली जानकारी के अनुसार तुबैद कोल माइंस बालूमाथ कुशमाही साइडिंग के बीच चलने वाले पांच हाईवे में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बंदुआ जंगल के इलाके में फिर से आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे। इसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदुआ जंगल में पहुच गए मौके पर उग्रवादियों ने पुलिस बल को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी।

उग्रवादियों के फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। कुछ देर चली मुटभेड के बाद उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख अपने हथियार और गोली झाड़ियां में फेंक भागने लगे लेकिन पुलिस बल के द्वारा भाग रहे उग्रवादियों में से दो उग्रवादियों को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए उग्रवादियों में से एक का नाम अजय कुमार उर्फ अजय गंजू, पिता विफा गंजू बंदुआ हेरहंज थाना का रहने वाला है और दूसरा उपेंद्र यादव पिता राधेश्याम यादव बदईबथान थाना मनिका का रहने वाला है। गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर घटनास्थल से पुलिस ने सर्च अभियान चला कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। छापेमारी दल में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी परमानंद बेरवा, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार मेनका थाना प्रभारी शशि कुमार, हेरंज थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार मिथिलेश पासवान, सुबोध कुमार सिंह ,उमाकांत उमा,पद महतो आफताब आलम एवं सेट वन और सेट 2 07 बल के जवान शामिल है।

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : तानाशाही की सरकार हमारे पैसे देने में आनाकानी करेगी तो… JMM

Read More : भारत ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकॉर्ड

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments