Bokaro : बोकारो जिला में बेरमो के ढोरी कोलियरी क्षेत्र में डुमरी विधायक जयराम और उनके समर्थकों ने बुधवार रात को खूब हंगामा किया। हंगामा अवैध तरीके से क्वार्टर पर कब्जा करने को लेकर किया गया है। बता दें कि जयराम महतो ढोरी कोलियरी क्षेत्र में एक डी टाइप क्वार्टर प्रबंधन से मांग रहे हैं। क्वार्टर के लिए उन्होंने सीसीएल को आवेदन भी दिया था लेकिन सीसीएल की तरफ से मामला अब तक विचाराधीन है। इसी बीच जयराम महतो के समर्थक बलपूर्वक एक डी टाइप क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने लगे जिसकी शिकायत सीसीएल प्रबंधन तक पहुंची तो सीसीएल अधिकारी पुलिस बल लेकर मौके परल पहुंचे और क्वार्टर खाली करने को कहा। लेकिन मौके पर जयराम महतो पहुंच गए और देर रात तक पुलिस के साथ उलझे रहे। जयराम महतो के समर्थकों का हंगामा देखकर आखिरकार पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा।
समर्थक नहीं माने तो पुलिस ने किया बल प्रयोग
आज सुबह से ही जिला पुलिस बल जयराम के समर्थकों को क्वार्टर खाली करने के लिए कह रही थी लेकिन समर्थक मानने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ पुलिस एवं सीआईएसएफ जवानों एवं अधिकारियों के साथ उक्त आवास पहुंचे और विधायक के समर्थकों से आवास को खाली करवा दिया। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कुछ समर्थकों की पिटाई भी कर दी। पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद जयराम समर्थकों को वहां से खदेड़ा गया। जब अधिकारी आवास को खाली करवाने पहुंचे तो उन्होंने काफी संख्या में महिला फोर्स को आगे कर रखा था। महिला फोर्स ने आवास पर कब्जा किये सभी समर्थकों को बेरमो एसडीएम के निर्देश पर आवास से बाहर निकाला और ताला लगा दिया। साथ ही उक्त आवास को सीआईएसएफ की निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है।
बेरमो एसडीएम ने पूछे जाने पर कहा कि कानूनसंगत एवं संवैधानिक तरीके से आवास आबंटन को लेकर प्रक्रिया अपनाने पर सीसीएल प्रबंधन अवश्य ही विधायक को आवास का आवंटन कर देगी।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज