Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeNationalसुबह-सवेरे बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम,चेक करें अपने शहर का नया रेट

सुबह-सवेरे बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम,चेक करें अपने शहर का नया रेट

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Khabarmantralive : अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका असर आज गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर साफ दिखाई पड़ा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने काफी दिनों बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है।

कंपनियों ने ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट किया है। वहीं, देश के चारों महानगरों में तेल के दाम यथावत बने हुए हैं। इनमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। कंपनियों ने बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 53 पैसे बढ़ाए गए हैं। यहां लेटेस्ट रेट 106.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की बात करें तो इसमें भी 51 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद नए दाम 92.92 रुपये हैं।

अब अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी कुछ जिलों में बदलाव देखने को मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हो गया है, जो अब 95.05 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल के दामों 6 पैसे की वृद्धि की गई है। जिसके बाद शहर में डीजल के नए रेट 88.19 रुपये हो गए हैं। गाजियाबाद में भी पेट्रोल के दाम आज गुरुवार को बदल गए हैं। यहां पेट्रोल 26 पैसे महंगा हुआ है। जो 94.70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। बात डीजल की करें तो यह भी महंगा हुआ है। नए दाम 30 पैसे बढ़कर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बेंट क्रूड का दाम 73.58 रुपये प्रति बैरल पहुंच गया है।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

महानगरपेट्रोल के दाम प्रति ली.डीजल के दाम प्रति ली.
दिल्ली96.65 रुपये89.92 रुपये
मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये

 

इन शहरों में बदले दाम

  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल के नए दाम 94.70 रुपये और डीजल के दाम 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
  • नोएडा में पेट्रोल 95.05 रुपये और डीजल 87.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।
  • बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का नया रेट 106.11 रुपये और डीजल का दाम 92.92 रुपये हो गया है।

NOTE : देश की पेट्रोलियम कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे के करीब पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं। हर राज्य में यह रेट अलग-अलग होते हैं। आपको अगर अपने शहर के दाम जानने हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आ जाएगा।

Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा

Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा

Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां

Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल

Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments