Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeJharkhandलोहरदगा में मरीजों को मिलेगी बेहतर मेडिकल सुविधा, जानिये कैसे

लोहरदगा में मरीजों को मिलेगी बेहतर मेडिकल सुविधा, जानिये कैसे

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Lohardaga : लोहरदगा जिला में प्रशासन के प्रयास से लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच एंबुलेंस उपलब्ध करायी गई हैं। सभी एबुंलेंस में फर्स्ट एड की सुविधा के साथ मरीजों को अन्य कई तरह की सेवा मिलेगी। इसके तहत प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा अस्पताल पहुंचकर सभी एंबुलेंस का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एंबुलेंस में उपलब्ध करायी गई मेडिकल सुविधा, अत्याधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली, स्ट्रेचर सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही एंबुलेंस के कर्मचारियों से भी बात की। एंबुलेंस को किस प्रकार से संचालित करना है, कैसे उसकी मशीनों का उपयोग करना है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोहरदगा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग को पांच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस मिली है। एंबुलेंस के ड्राइवर से लेकर इसके तकनीशियन और दूसरे मेडिकल स्टाफ को अच्छी तरह से ट्रेंड किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में वह मरीजों की मदद कर सकें।

डीडीसी ने बताया कि कर्मियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण का इंतजाम कराया जाएगा। जिसमें यह बताया जाएगा कि कैसे जरूरत पड़ने पर प्रभावित मरीज की सहायता करनी है। मशीनों का कैसे उपयोग करना है और उससे प्रारंभिक चिकित्सा कैसे उपलब्ध करानी है। डीडीसी ने यह भी कहा कि जल्द ही इसके लिए एक वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें एंबुलेंस से जुड़े हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रशासन लगातार जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग को पांच नई एंबुलेंस उपलब्ध करायी गई है। सभी एंबुलेंस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है। साथ ही अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी मौजूद हैं, ताकि मरीजों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मिल सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments