Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandहिमंत बिस्‍वा सरमा को जल्‍लाद और रावण तक कह गये पप्‍पू यादव

हिमंत बिस्‍वा सरमा को जल्‍लाद और रावण तक कह गये पप्‍पू यादव

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने असम के CM और BJP के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्‍वा सरमा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्‍होंने हिमंता को जल्‍लाद और रावण तक कह दिया। पप्‍पू ने कहा कि हिमंत बिस्‍वा सरमा कितने बड़े चोर हैं, इसका मेरे पास सबूत है। उनका दावा था कि असम के CM ने अपने राज्‍य के व्‍यापारियों को डरा धमका कर उनके चाय बागान अपने परिवार के लोगों के नाम पर करवा लिये। हालांकि, Khabar Mantra Live इन आरोपों की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

हिंमत बिस्‍वा की पत्‍नी की खाते में शारदा चिटफंड के रुपये गये

पप्‍पू यादव ने कागजात दिखाते हुये मीडिया के सामने दावा किया कि स्‍टैंडर्ज चार्टर बैंक गुवाहाटी ब्रांच, IFSC Code- SCBI0036016, A/C No 34205052371, फॉर नेम Pride East Entertainment Pvt. Ltd. से 2 मार्च 2012 को हिमंत बिस्‍व सरमा की पत्‍नी के अकाउंट में शारदा चिटफंड घोटाला के कुल 10 करोड़ रुपये गये। उन्‍होंने कहा कि सुदीप्‍तो सेन ने CBI डायरेक्‍टर को हलफनामा के माध्‍यम से बताया है कि उनके खाते से हिमंत बिस्‍वा सरमा की पत्‍नी के खाते में तीन करोड़ रुपये गये। निर्दलीय सांसद ने यह भी कहा कि शारदा चिटफंड घोटाला के दो मुख्‍य आरोपी हिमंत बिस्‍वा सरमा व मुकुल रॉय आज BJP में हैं।

आसाम के 60 से 70% व्‍यापारियों के चाय बागान लिखवा लिया

पप्‍पू यादव ने दावा किया कि असम के CM हिमंत बिस्‍वा सरमा के पुत्र भास्‍कर सरमा संबंधित कंपनी में शेयर होल्‍डर हैं। हिमंता की पत्‍नी भी इसमें शेयर होल्‍डर हैं। शारदा चिटफंड घोटले के शेयर होल्‍डर को लेकर RBI ने भी सवाल किये हैं। निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि आसाम के CM हिमंत बिस्‍वा सरमा ने आसाम के 60 से 70% व्‍यापारियों के चाय बागान अपने परिवार के लोगों की कंपनी के नाम पर लिखवा लिये। मेरे पास इनकी एक-एक कथा हैं कि इन्‍होंने किस अकाउंट में किस तारीख को और कब-कब 10-10 लाख से लेकर तीन करोड़ तक के चेक लिये।

हिमंत बिस्‍वा सरमा जैसा भ्रष्‍टाचारी इस धरती पर नहीं देखा

निर्दलीय सांसद ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि हिमंत बिस्‍वा सरमा जैसे भ्रष्‍टाचारी मैंने इस धरती पर नहीं देखा। CM बनने से पहले उल्‍फा, मर्डर और हथियार और CM बनने के बाद सारे व्‍यापारियों का चाय बागान अपने परिवार की कंपनी के नाम पर लिखवा लिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि आसाम के एक व्‍यापारी ने उन्‍हें फोन पर मैसेज कर अपनी पीड़ा बतायी। कहा कि मेरा 400 करोड़ का चाय बागान था। इसमें हिमंत बिस्‍वा सरमा CM बनने के पहले शेयर होल्‍डर थे और बाद में धोखा करके मेरा सबकुछ लिखवा लिया। पप्‍पू ने कहा कि ये आसाम में जल्‍लाद हैं, आसाम के व्‍यापारियों के लिये रावण बन चुके हैं। इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरी जांच होनी चाहिये। जांच होने तक इन्‍हें CM के पद से हटा देना चाहिये।

आरोप- आसाम के CM हिमंत बिस्‍वा सरमा के दो काले चिट्ठे

पप्‍पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने आरोप लगाया कि आसाम के CM हिमंत बिस्‍वा सरमा के दो काले चिट्ठे हैं। एक इनके परिवार का शेयर और दूसरी मवेशी तस्‍करी से वसूली। उन्‍होंने कहा कि जिस राज्‍य से मवेशियों की सबसे ज्‍यादा तस्‍करी हो रही है और वहां के CM हिमंत बिस्‍वा सरमा हैं। वहां मवेशी तस्‍करी का पैसा वहां की सरकार के मुखिया के पास जा रहा है। एक दिन में 24 से 26 करोड़ की वसूली हो रही है। आसाम में मवेशी, कोयला, सुपाड़ी और दवा की तस्‍करी से आसाम सरकार और उसके मुखिया को कुल 100 करोड़ रुपये जा रहे हैं।

रघुवर दास पर गंभीर आरोप, कहा- ये प्रदेश के बड़े भ्रष्‍टाचारी?

पप्‍पू यादव ने असम के CM से आग्रह किया कि पहले आप अपने परिवार, बच्‍चों, पत्‍नी और फर्म के अकांउट की डिटेल दीजिये। आपके पास कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिये जितने पैसे आपके पास आये, वो आपको किसने दिया, बताइये। मवेशी, कोयला, सुपाड़ी और दवा की तस्‍करी का पैसा कौन ले रहा है। आप भ्रष्‍टाचार की बात करते हैं। दुनिया में हिमंत बिस्‍वा सरमा के बाद सबसे ज्‍यादा भ्रष्‍टाचार का आरोप किसी CM पर है, तो वह हैं रघुवर दास। वे कोड़ा को भी टाल गये। लेकिन, उन्‍हें ओडिशा का राज्‍यपाल बना दिया गया। ओडिशा से आया एक मजदूर अरबपति हो गया, तो आपसे बड़ा भ्रष्‍टाचारी इस धरती पर कौन है?

आपने 20 साल में एक भी घुसपैठिये का नाम क्‍यों नहीं बताया?

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने घुसपैठ को लेकर भी BJP पर जमकर निशाना साधा। झारखंड में 20 साल BJP की सरकार रही। देश में 11 साल से 56 इंच वाले पीएम मोदी के नेतृत्‍व में BJP की सरकार है। लेकिन, अगर राज्‍य में घुसपैठ हुआ, तो आप 20 साल और 11 साल से क्‍या कर रहे थे? आपके आज तक आपने एक भी घुसपैठिये का नाम क्‍यों नहीं बताया? इसका मतलब साफ है ये लोग झारखंड की आदिवासी अस्मिता की रक्षा करने वाले हेमंत सोरेन को मारना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि हेमंत सोरेन पर भ्रष्‍टाचार का आरोप गलत है। हेमंत पूरी तरह से पाक-साफ हैं।

Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर

Read More : 

Read More : 

Read More : बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments