UP : यूपी के अमरोहा जिले में पीसीएस की परीक्षा देकर बाहर निकले एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के 21 वर्षीय परीक्षार्थी लॉरेंस शर्मा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में यूपी पीसीएस की परीक्षा देने आया था। उसने जैसे ही दूसरी पाली का पेपर खत्म किया और परीक्षा केंद्र से बाहर निकला वह अचानक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। जिसका हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस दौरान मौके पर मौजूद लोग उसकी हथेलियां और तलवे रगड़ते नजर आरहे हैं।
#यूपी के #अमरोहा में छात्र को आया हार्ट अटैक..पेपर देकर बाहर आए छात्र को आया अटैक..अभ्यर्थी की मौके पर मौत..#PCS की परीक्षा देने आया था छात्र.. मौके पर मौजूद लोग हथेली और तलवों मलते हुए आए नजर..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..#viralvedio #heartattack pic.twitter.com/12zE5HLI5O
— जनता की आवाज़ (पत्रकार) (@tyagivinit7) December 23, 2024
वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लॉरेंस शर्मा की अचानक मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
पुराने हादसे की वजह से बिगड़ी हालत?
मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस करीब एक महीने पहले बुलंदशहर में सड़क हादसे में घायल हुए थे। उनके दाएं हाथ पर पट्टी बंधी थी और आंख के पास चोट के निशान भी थे। वह मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल से छुट्टी लेकर परीक्षा देने आए थे। डॉक्टरों का मानना है कि पुरानी चोट और लंबे समय तक परीक्षा देने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।
परिवार का इकलौता बेटा था लॉरेंस
अमरोहा पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता किसान और मां गृहिणी हैं। परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस ने आईएएस बनने का सपना देखा था, लेकिन उनकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज