Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने मुहाने पर है और हर एक दिन नये-नये मुद्दे गूंज रहे हैं। इसमें अब यूसीसी कानून लागू करने का मुद्दा खूब गूंज रहा है। एक ओर जहां बीजेपी यूसीसी लागू करने की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन का कहना है कि बीजेपी सबसे पहले उन राज्यों में यूसीसी लागू करे जहां वे सत्ता में हैं। अब इस मुद्दे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बयान दिया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यूसीसी जरूर आयेगा और इसमें आदिवासी समाज यूसीसी के दायरे में नहीं आयेगा। आदिवासी समाज अपनी रीति-नीति और परंपरा के साथ रहेगा। बाकी समुदाय के लिए यूसीसी जरूरी है। हिमंत बिस्वा सरमा ने यूसीसी के जरिए डेमोग्राफी को संतुलित करने की भी बात कही। उन्होंने यूसीसी को पूरे देश में लागू करने की बात करते हुये आगे कहा कि अगर एनआरसी-यूसीसी झारखंड में नहीं आयेगा तो यहां घुसपैठिये आते रहेंगे और हेमंत सोरेन यही चाहते हैं ताकि उनका वोट बैंक बढ़ता रहे।