Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandरांची सहित 20 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बिजली गिरने...

रांची सहित 20 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बिजली गिरने की चेतावनी

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

WeatherUpdate: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची सहित कई जिलों में आज तेज बारिश, गरज-चमक के साथ वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

विशेषकर राज्य के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में आज मेघ गर्जना, वज्रपात और तेज हवाओं के झोंकों की आशंका है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

11 से 13 अप्रैल तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन तीन दिनों के दौरान भी झारखंड के कई जिलों—जैसे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह और गोड्डा में मेघ गर्जना, तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

राजधानी रांची में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रांची में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.

अधिकतम तापमान: 34–35 डिग्री सेल्सियस 

न्यूनतम तापमान: 20–22 डिग्री सेल्सियस 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 और 15 अप्रैल को भी रांची समेत कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है

सावधानी है जरूरी

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें, पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments