KhabarMantraLive : इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इस जारी किये गये पत्र को उन्होंने “न्याय पत्र” का नाम दिया है। इस पत्र में क्या कुछ है देखें…
1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की
1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।
2. गारंटी मंईयां सम्मान की
दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
3. गारंटी सामाजिक न्याय की
एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन के लिये संकल्पित।
4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की
राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में दिया जाएगा।
5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख रुपये तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
6. गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखंडो में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुये राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
7. गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या