Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों से गुलजार होने वाली है। दरअसल रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत औऱ साउथ अफ्रिका के बीच एक दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। मैच शेड्यूल के अनुसार, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा, जबकि दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
Read More:सीआरपीएफ के शहीद एसआई को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
9 अक्टूबर 2022 को खेला गया था आखिरी वनडे मैच
बता दें कि 9 अक्टूबर 2022 को रांची के जेएससीए स्टेडियम में आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रिका के मैच के बाद रांची में एक औऱ इंटरनेशन मैच हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जेएससीए सूत्रों का कहना है कि अगले साल यानी 2026 के जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ सकती है, जिसमें तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।
Read More:चुनाव आयोग का निर्देश: 31 मार्च 2025 तक देशभर में सभी स्तरों पर सर्वदलीय बैठकें अनिवार्य
जेएससीए स्टेडियम में अब तक खेले गए छह वनडे मैच
ध्यान रहे कि जेएससीए स्टेडियम में अब तक कुल छह वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से तीन मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच रद्द भी हुआ था। यहां अब तक तीन टेस्ट मैच और चार टी-20 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं, साथ ही तीन महिला वनडे और तीन महिला टी-20 मैच भी आयोजित किए गए हैं। जिसके बाद से रांची में अब तक एक भी मैच नहीं हुआ था। लेकिन अब लंबे समय के बाद क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है। रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से गुलजार होने वाला है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से क्रिकेट प्रेमियों का जोश और उत्साह कई गुना बढ़ने वाला है।
Read More:चाईबासा में नक्सली आईईडी विस्फोट: सीआरपीएफ एसआई शहीद, एक जवान गंभीर रूप से घायल