Ranchi : झारखंड में पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गयी है। अब दूसरे चरण के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में लग गयी है। इस दौरान बयानबाजी भी खूब देखने को मिल रही है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद ने देश के प्रधानमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें प्रधानमंत्री ने आरक्षण पर बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदाय के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। बीके हरिप्रसाद ने कहा कि 11 साल हो गये, प्रधान सेवक आजकल प्रधान मालिक बन गया है। प्रधानमंत्री ओबीसी आरक्षण पर बात नहीं करते, जबकि हमारी सरकार ने बिल पास कर केंद्र को भेज दिया है। प्रधानमंत्री सरना धर्म कोड पर कुछ नहीं बोलते। भाजपा और भाजपा के पितृ संगठन का मोटो संविधान बदलना है। इस दौरान बीके हरि प्रसाद ने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सुनिये क्या बोल गये बीके हरिप्रसाद…
Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर