Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandअब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा करने के प्रयास के मामले में रांची पुलिस ने साइबर थाने में FIR दर्ज कर ली है। साइबर अपराधियों के जरिये आम लोगों से ठगी करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया था। झारखंड के एक नागरिक ने इस ओर पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसके बाद रांची पुलिस ने पहले मामले की जांच की और फिर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। SSP चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। संबंधित व्यक्ति से फेक आईडी का यूआरएल हासिल किया गया है और उसी के आधार पर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।

मंटू सोनी को आया मैसेज

राष्ट्रपति की फेक आईडी बनाने का मामला झारखंड पुलिस और दिल्ली पुलिस के संज्ञान में लाने वाले मंटू सोनी झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं। मंटू सोनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि उन्हें राष्ट्रपति के फोटो वाले अकाउंट से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा गया था कि जय हिंद, आप कैसे हैं। फिर प्रोफाइल के पीछे मौजूद साइबर अपराधी ने कहा मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं आप मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर भेजो।

जब मंटू ने अपना नंबर कथित साइबर अपराधी को भेजा तब उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि हमने आपका नंबर सेव कर लिया है। आपको अपने व्हाट्सएप का कोड भेज दिया है, जो आपके व्हाट्सएप पर चला गया है। कृपया हमें जल्दी से वह कोड भेजें। मंटू को समझते देर नहीं लगी कि राष्ट्रपति इस तरह का कोई मैसेज उन्हें नहीं भेज सकती हैं।

मंटू सोनी ने एक्स पर राष्ट्रपति भवन और झारखंड पुलिस सहित अन्य एजेंसियों को डिजिटल एविडेंस को शेयर किया। एक्स पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी ने भी मंटू सोनी से फेसबुक की पूरी डिटेल मांगी। मंटू सोनी ने रांची पुलिस को सभी डिटेल उपलब्ध करवा दिए हैं, जिसके बाद अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। टेक्निकल सेल और साइबर क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है।

Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्‍या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments