Delhi : आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने निचली अदालत में केजरीवाल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी से इस मामले में जवाब मांगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायतों पर संज्ञान लेने के लिए मंजूरी नहीं मिलने का हवाला दिया था। कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए आगामी 20 दिसंबर 2024 की तारीख तय की है।
Read More : JMM ने चुनाव आयोग को लिखा आपत्ति पत्र, क्या बता गये सुप्रियो… देखिये
Read More : ON DUTY मतदान कर्मी की मौत, कैसे क्या हुआ… जानें
Read More : निशिकांत ने ‘X’ पर नोटों से भरा लिफाफा शेयर किया, कहा- बिकोगे तो मरोगे