Ranchi : धनवार विधानसभा सीट से अपने ही सखा बाबूलाल मरांडी के खिलाफ बिगुल फूंक कर मैदान में निर्दलीय कैंडिडेट निरंजन राय ने अपने इरादों से पल्टी मार ली है। अब वह भाजपा जॉइन करेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा के फेंके पासे में निरंजन राय ने अपने कदमों को वापस लेते हुए अमित शाह की चुनावी सभा में जाकर पार्टी जॉइन करने की बात कह दी है और हिमंत उन्हें लेकर अमित शाह की सभा की ओर चल पड़े हैं। बता दें कि निरंजन को पूर्व मुख्यमंत्री और धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी का खास माना जाता था लेकिन विस चुनाव में उन्होंने मरांडी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नामांकन किया था। जिसके बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि निरजंन बाबूलाल मरांडी के आंखों का अंजन चुराने का काम कर रहे हैं। हालांकि नामांकन करने के पहले कई दिग्गजों ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं मानें और आखिरकार नामांकन कर ही दिया। लेकिन अब निरंजन मान गये हैं और पार्टी के अब चैन की सांस ली है। जाहिर है कि बीजेपी के आलाकमान के ऑफर को वह न नहीं कर पाये।
निरंजन राय ने बदली अपनी चाल, जॉइन करेंगे बीजेपी
By KML
0
39
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Previous article
RELATED ARTICLES