Ranchi : अब आप्त सचिव आफत सचिव नहीं बन पायेंगे…! अब आप्त सचिव बनने के लिये अग्निपरीक्षा देनी होगी…! झारखंड के कैबिनेट मीटिंग के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कैबिनेट की बैठक सिर्फ मंत्रिमंडल को दिशा निर्देश देते हुए संपन्न हो गयी। हेमंत ने अपने मंत्रियों के लिये एक लाईन खींच दी और साफ कह दिया कि सरकार का कार्य निर्विवाद होना चाहिये…! जनहितकारी निर्णयों पर नीयत साफ करनी होगी ताकि विकास कार्य जमीन पर दिखाई दें…! हेमंत ने अपने संदेश में साफ कह दिया कि मंत्रियों को अगर जिला बदर नहीं होना है तो जिलों का दौरा करें, समस्याओं को समझें उसके बाद दो महीने के अंदर रोड मैप तैयार करें…! मतलब साफ है कि राज्य में हेमंत सोरेन 2.0, भरोसे के जनादेश के बाद पारदर्शी शासन देने की जुगत में लग गई है..!
हेमंत के नये मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को जगह दी गयी साथ ही कई पूर्व मंत्रियों के विभाग भी बदल दिये गये हैं। कांग्रेस की निर्धारित सूची से बाहर जाकर हेमंत ने विभागों का बंटवारा कर साफ संदेश दे दिया कि बेशक सरकार गठबंधन की हो, लेकिन जनताना सरकार में हेमंत ही हीरो हैं…! हेमंत सोरेन का एटीट्यूट उनके अन्दाज में झलक रहा है तो इसका मतलब साफ है कि 56 विधायक भी उनके साथ कदमताल करने को तैयार हैं..!
नई सरकार से नई उम्मीदें..!
राज्य की नवनिर्वाचित सरकार को मिला जनादेश भरोसे का जनादेश है…! भरोसा मंईयां के सम्मान का है…! भरोसा मजदूर-किसान का है…! भरोसा रोजी-रोजगार का है…भरोसा सामाजिक समरसता का है और भरोसा राज्य के समग्र विकास का है…! हेमंत सोरेन ने कुछ ऐसे ही भरोसे पर खरा उतरने के लिये पहली कैबिनेट में मंत्रीगणों नसीहत दी है क्योंकि वह जानते हैं कि एयरकंडीशन में बैठकर जनता की समस्याओं को समझना मुश्किल है…! अब चुने गये जनप्रतिनिधियों को उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरने के लिये जनता के बीच जाना ही होगा ताकि सरकार का इकबाल जनता के बीच जिन्दा रहे…! जनता को उम्मीद है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचेंगी…! सरकार के कदम चुनाव के बाद भी उनकी चौखट पर पड़ते रहेंगे…! मंईयां मुस्कुराती रहेगी और राज्य बढ़ता रहेगा!
जब मंत्री जी जनता के बीच जायेंगे… लगातार संपर्क में रहेंगे… तो समस्याओं को समझेंगे और निदान के दस्तावेज भी तैयार होंगे…! ब्यूरोक्रेट्स और संबंधित एजेंसियां विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगी तो राज्य का एक रोड मैप तैयार हो सकेगा जिसमें ग्रामीण जन जीवन के स्तर पर उंचा उठाने की सोच होगी, आर्थिक समृद्धि की बात होगी और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना दर्ज होगी। रोटी कपड़ा और मकान से आगे जाने की सोच के साथ सरकार पूरे होशो-हवास विकास की दीप स्तंभ जलाकर तैयार है..! नई पौध के जिम्मे कई विभाग हैं… तो मान लीजिये कि नई सरकार से नई उम्मीदों ने जन्म लिया है अब विजनरी विकास के मॉडल के साथ सरकार भी कदमताल करने की तैयारी में है!
Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई
Read More : कुख्यात मयंक सिंह के नाम का पोस्ट वायरल… देखें
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम