Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandविस चुनाव से पहले छापेमारी में लगभग 60 लाख और कई किलो...

विस चुनाव से पहले छापेमारी में लगभग 60 लाख और कई किलो सोना बरामद

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand : साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने मंगलवार को झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के 20 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इनमें रांची, गुमला, साहिबगंज, कोलकाता और पटना के कई स्थान शामिल हैं। इस छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, 1.2 किलो चांदी और 61 गोलियां बरामद हुईं। इसके साथ ही शेल कंपनियों और निवेश से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

प्रमुख व्यक्तियों पर कार्रवाई 

छापेमारी के दौरान पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सीए जयशंकर जयपुरिया और कई पत्थर व्यापारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। जांच में विभूति कुमार के घर से 1.5 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा उनके ठिकानों से लगभग 50 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं।

अवैध खनन पर सीबीआई की नजर

सीबीआई ने अवैध खनन और बिना वैध दस्तावेज के खनिजों की ढुलाई में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। इस मामले का संबंध पंकज मिश्रा से भी बताया जा रहा है, हालांकि उनके ठिकानों पर छापा नहीं मारा गया। छापेमारी में साहिबगंज के पत्थर व्यापारी भगवान भगत के ठिकानों से एक किलो सोना और रंजन वर्मा के ठिकानों से 1.2 किलो चांदी के साथ-साथ 7 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments