Ramgarh : रामगढ़ और हजारीबाग के बॉर्डर पर उरीमारी क्षेत्र में नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) एक बार फिर एक्टिव हो रही है। संगठन की तरफ से इस क्षेत्र में काम कर रही आशीर्वाद कंपनी को चेताया गया है। रविवार को नक्सली दिवाकर के नाम से जारी किये गये पर्चे में कंपनी को पेड़ कटाव तत्काल बंद करने का फरमान जारी किया गया है।
साथ ही यह कहा गया है कि जब तक टीपीसी संगठन के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी तरह का काम नहीं होगा। अगर संगठन से बात किये बिना आशीर्वाद कंपनी पेड़ कटाव का काम जारी रखती है, तो नक्सली संगठन पेड़ काटने वाले को ही काट देगी। चाहे वह मजदूर हो या ठेकेदार। नक्सली संगठन के जरिेये जारी किये गये इस पर्चे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है। कंपनी के पदाधिकारियों ने इस मामले की सूचना उरीमारी पुलिस को दी है। इस क्षेत्र में आशीर्वाद कंपनी कार्य कर रही है वहां पुलिस ने पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी है।
Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया
Read More : Hazaribagh SDO की पत्नी की इलाज के दौरान मौत
Read More : पूर्व PM MANMOHAN SINGH के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार
Read More : स्टूडेंटस को मिलेगा PM मोदी से Direct बात करने का मौका
Read More : ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द