KML DESK : बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सामने आ रही है। जहां आज यानी रविवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जहां 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हैं। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर के लिए भेजा गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।
Read More : कृषि क्षेत्र में उन्नति से झारखंड की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी: CM हेमंत सोरेन
बीजापुर के नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में जमा हुए थे नक्सली
सुरक्षाबल के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क में नक्सली बड़ी संख्या में जमा हुए है। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू की। जैसे ही जवानों ने नक्सलियों के मौजूदा इलाके में प्रवेश किया वैसे ही पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस अधियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर के जवान शामिल है।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मौके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक के जखीरे बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा, ताकि इलाके को पूरी तरह से नक्सल मुक्त किया जा सके।
Read More : BAU के वेटनरी कॉलेज में फैला बर्ड फ्लू, 150 मुर्गियां और दर्जन भर बटेर मरे