KhabarMantraLive : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे वह काफी चिंतित और डरे हुए हैं। धमकी मिलने के बाद उन्होंने बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है। इस धमकी में दो गैंगस्टरों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें एक का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है।
पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें वाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और सांसद को सलमान खान से जुड़े मामलों से दूर रहने की चेतावनी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि वह लगातार पप्पू यादव के ठिकानों की रेकी कर रहा है और यदि वह उस मामले से पीछे नहीं हटे तो उनके साथ “रेस्ट इन पीस” कर दिया जाएगा।
धमकी में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, उसने खुद को “अज्जू लॉरेंस” बताया और धमकी देने के लिए बिजनेस अकाउंट से कॉल किया। धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर 9399508089 है, जिसकी पूरी जानकारी पप्पू यादव ने बिहार पुलिस के डीजीपी और पूर्णिया रेंज के आईजी को दे दी है।
सांसद पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को भी दी है। उन्होंने कहा, “मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को खतरा है और सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए।”
पूर्णिया रेंज के आईजी के निर्देश पर एसपी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति और उसके संभावित नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। पप्पू यादव ने कहा कि वह इन धमकियों के बावजूद जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सरकार से अपेक्षा है कि उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
बताया जा रहा है कि यह धमकी सलमान खान से जुड़े एक पुराने मामले से संबंधित है, जिसमें पप्पू यादव ने अपनी राय व्यक्त की थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के खिलाफ पहले भी धमकियां दे चुका है, और अब पप्पू यादव को इसी विवाद से जुड़े रहने के चलते धमकी मिली है।
हम देख लेंगें !
पप्पू यादव को धमकी मिली – सुधर जाओ वरना हम देख लेंगें ! पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के किसी लड़के ने कॉल कर के धमकी दिया जिसके बाद ये ऑडियो कॉल सामने आया है !#lawranceBishnoi #PappuYadav #Bihar @pappuyadavjapl pic.twitter.com/axttnyaXOH— Prince Gupta ( Journalist ) (@Broudprince) October 28, 2024
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या