KML Desk: झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अन्य राज्यों में खाली हुई विधानसभा और लोकसभा की सीटों के लिये चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है। इसी के साथ कुल 16 राज्यों में लागू आदर्श आचार संहिता को हटा दिया गया है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोजन के सचिव अश्विनी कुमार मोहल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसे लेकर भारत सरकार के कैबिनेट सचिव और संबंधित सभी राज्यों के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।
इन राज्यों में संपन्न कराये गये विधानसभा चुनाव और उपचुनाव
विधानसभा चुनाव – झारखंड (81 सीट) और महाराष्ट्र (288 सीट)
विधानसभा उपचुनाव – बिहार (तरारी, रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज), उत्तर प्रदेश (मीरपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसीमऊ, फूलपुर, कटेहरी व मझवां), राजस्थान (झुंझनु, रामगढ़, दौसा, देवली उनियार, खींवसर, सलूंबर व चौरासी), पंजाब (डेरा बाबा नायक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा व बरनाला), मध्य प्रदेश (विजयपुर व बुधनी), छत्तीसगढ़ (रायपुर शहर दक्षिण), उत्तराखंड (केदारनाथ), गुजरात (वाव), पश्चिम बंगाल (सिताई, मेदिनीनगर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा व मदारीहाट), असम (बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव व सिंदली), कर्नाटक (चन्नपटना, सिग्गांव व संदूर), केरल (चेल्लाकारा व पलक्कड़), मेघालय (गाम्ब्रेगे) और सिक्किम (सोरेंग-चाकुंग व नामची-सिंघीथांग)
लोकसभा उपचुनाव – केरल (वायनाड) और महाराष्ट्र (नांदेड़)
Read More :राजधानी के इस इलाके में सनसनी
Read More : नक्सलियों का तांडव , 2 को काट डाला
Read More : तानाशाही की सरकार हमारे पैसे देने में आनाकानी करेगी तो… JMM…
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील