Gumla : मतदान के घटते दिन के साथ चुनावी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। आज गुमला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी मिसिर कुजूर ने जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान वर्तमान सरकार और स्थानीय विधायक की शिकायतों का पिटारा लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर की शिकायत।
चुनावी जनसम्पर्क के दौरान मिसिर कुजूर जैरागी स्थित “दुर्गा मंदिर” गये, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया। इसके बाद जब गांव के लोगों से मिलने पहुंचे तो किसी ने स्कूल में शिक्षक नहीं होने की, तो किसी ने सड़क नहीं बनने की शिकायत की। बुजुर्गों ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें पेंशन नहीं मिली है।
वहीं युवा महिलाओं की शिकायत थी कि सरकार सब काम छोड़ाकर फार्म भरवाई लेकिन आज तक किसी को पैसा नहीं दी। उल्टे फार्म भरने में दो तीन दिन का काम छूट जाने से हजार दो हजार का नुकसान हो गया। मिसिर कुजूर ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुये कहा कि आप लोग जिस उम्मीद और विश्वास से आए हैं उसे मैं टूटने नहीं दूंगा। चुनाव बाद सबकी समस्याओं का हल करवाऊंगा।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या