Dumka: सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को दुमका परिसदन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता की परेशानियों को कम करना सरकार की प्राथमिकता है। पंचायत भवन में ग्रामीणों के जरूरी कागजात बनाने की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये कई कार्य कर रही है एवं करने जा रही है। CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर विभाग की जिलावार समीक्षा की जा रही है, ताकि विभागीय योजनाओं को गति दी जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर दिया जोर
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि वैसे आदिवासी बहुल एवं पिछड़े गांव, जो सड़क एवं पुलिया के अभाव में शहर से नहीं जुड़ पाये हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर प्राक्कलन तैयार करते हुए कार्य किया जाएगा। यह भी कहा कि पंचायत कार्यालय को और भी सशक्त किया जाएगा, ताकि ग्रामीण पंचायत कार्यालय से ही अपने जरूरी कार्य करा सकें। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका और अधिकारों पर खास जोर दिया।
सड़क निर्माण की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें
ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा योजना के तहत जिले में चल रहे रोजगार सृजन व कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करायें और कार्य में पारदर्शिता बनाये रखें। साथ ही साथ PM ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों की स्थिति से अवगत होकर लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने को भी कहा। इस क्रम में शौचालय निर्माण, साफ-सफाई की व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर भी चर्चा हुई।
समय पर मकान निर्माण के लिए पैसे की किस्त उपलब्ध करायें
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अबुआ आवास, PM आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को समय पर मकान निर्माण के लिए पैसे की किस्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। अधिकारियों से क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गयी।
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : चावल तस्करों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : मंत्री इरफान अंसारी
Read More : झारखंड में अब प्रखंड स्तर पर लगेगा पशु बाजार : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
Read More : JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने छोड़ा
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज