Ranchi: झारखंड अधिवध परिषद (JAC) ने मैट्रिक के दो विषयों की परीक्षा दोबारा लेने का निर्णय लिया है। दरअसल, पेपर लीक का मामला उजागर होने के बाद हिन्दी और विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इन दोनों विषयों की फिर से परीक्षा के लिये JAC ने तारीख भी जारी कर दी है। हिन्दी-ए और हिन्दी-बी की परीक्षा अब 7 मार्च को होगी, जबकि विज्ञान विषय की परीक्षा 8 मार्च को होगी। दोनों परीक्षाओं का आयोजन प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दिन के 1 बजे तक होगा। हालांकि, परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख की भी घोषणा
JAC ने मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी है। मैट्रिक और इंटर, दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 25 मार्च तक संबंधित स्कूल/ कॉलेज में होगी। स्कूल/ कॉलेज प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इसे 26 मार्च तक अपलोड कर देना है।
परीक्षा के दौरान ही प्रश्न पत्र हो गया था वायरल
बता दें कि मैट्रिक में हिन्दी और विज्ञान विषय की परीक्षा होने के दौरान ही प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षा में आया प्रश्न पत्र हू-ब-हू मेल खा रहा था। इसके बाद JAC बोर्ड ने पेपर लीक की पुष्टि करते हुए दोनों विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।
अब तक 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले को में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर कोडरमा पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की। इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी ने बताया था कि गिरिडीह में एक ट्रक से प्रश्न पत्र उतारने के दौरान एक युवक ने ब्लेड से सील काट कर प्रश्न पत्र निकाल लिया था। इसके बाद पीडीएफ बना कर पेपर वायरल कर दिया था।
11वीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी
JAC ने 11वीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 7 मार्च तक फार्म भर सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 8 से 12 मार्च तक फार्म भरा जा सकेगा।