Jamshedpur: सोनारी थाना अंतर्गत एयरपोर्ट के पास बाजार में देर रात आग लग जाने कि खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी जोरदार थी कि कुछ ही मिनट में फैल गई और करीब दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। घटना कि सूचना मिलने पर टाटा स्टील और झारखंड सरकार की दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी।
इस घटना में बाजार में लगाये गए सब्जी, मसाला, कपड़ा समेत अन्य सामानों के एक दर्जन दुकान जलकर खाक हो गए। आग सबसे पहले मसाला बेचने वाली दुकान में लगी और धीरे-धीरे फैल गई जिसके वजह से बाजार के अन्य दुकान भी इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। इधर आग लगने की सूचना पर विधायक सरजू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने दुकानदारों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Read More : सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र : निर्वाचन आयोग