Jhansi : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में बीती रात भयंकर आग लग गयी। इस हादसे में 10 मासूम बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। मिली जानकारीक के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 10 बजे हुआ। पहले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर धमाका हो गया। देखते ही देखते आग पूरे वार्ड में फैल गयी। वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए फायर एक्सट्विंगशर चलाया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। एक-एक कर दमकल की 6 गाड़ियां स्पॉट पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। मौके पर DM से लेकर SP तक पहुंच गये। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयंकर लपटों को देख सेना तक को बुला लिया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, हादसे के बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
अस्पताल में भीषण आग, 10 बच्चों की दर्दनाक मौ’त
By KML
0
9
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES