Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Ramgarh: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में भीषण आग लग जाने कि सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अचानक देर रात ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) से भीषण आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते ये लपटें आसमान छूने लगी। आग के कारण गोदाम में रखें ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले तेल के ड्रम फटने लगे और आग की तीव्रता और बढ़ने लगी।आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मियों ने अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस की टीम को फोन किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग की विकराल स्थिती को देखकर स्थानीय पुलिस ने मिलिट्री फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सीसीएल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी, (टाटा) वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया, करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आठ फायर ब्रिगेड के गाड़ियों द्वारा आग की तीव्रता को कम किया गया और फिर आग पर काबू पाया गया।

इस घटना के कारण जेवीवीएनएल को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी तो किसी को नहीं है। नुकसान कितना हुआ यह भी बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी फिलहाल बताने में असमर्थ दिख रहे हैं, लेकिन आपकी भयावता और भीषणता को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के समान इस आग में जलकर स्वाहा हो गए हैं। आग लगने के कारण अब रामगढ़ जिले के लोगों को आने वाले समय में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में रखे सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। बता दें कि रामगढ़ जिले के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के जिला प्रमंडल ऑफिस में कैंपस में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) भी है। इलके साथ ही इसी कैंपस में बिजली विभाग के कर्मियों के रहने का आवास भी है।

वहीं मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम में साथ पहुंचा तब देखा कि आग काफी भीषण लगी हुई है, जिसके बाद अलग अलग जगहों से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गयी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments