KhabarMantraLive: 90 के दशक में अपनी अदाकारा और लुक से फैंस के दिल में राज करने वाली मश्हुर अभीनेत्री ममता कुलकर्णी लंबे समय से कैमरे से दूर है. लेकिन अब वे सांसारिक मोहमाया का त्याग करते हुए सनातन धर्म की राह में आगे बढ़ चुकी है. दरअसल 2025 के महाकुंभ में ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई है. 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम में अपना पिंडदान किया. जिसके बाद किन्नर अखाड़ां द्वारा उनका पट्टाभिषेक किया गया. जिसके बाद अब ममता किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई है. अब उनका नया नाम श्री यामाई ममता नंद गिरि के रूप में रखा गया है.
आंखों में आंसू, दूध से स्नान ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि#MamtaKulkarni #MahaKumbh2025 #Video pic.twitter.com/pPhQj32OST
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) January 25, 2025
बॉलीवुड में वापसी पर कह दी बड़ी बात
वहीं मीडिया से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा- महादेव, मां काली और मेरे गुरु का ये आदेश था. इस लिए आज का दिन उन्होंने चुना है, मैंने कुछ नहीं किया. वहीं बॉलीवुड में वापसी पर ममता कुलकर्णा (श्री यामाई ममता नंद गिरि) ने साफ किया कि 23 सालों से बॉलीवुड से दूर हूं और इन 23 सालों में अब तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड में उनकी कभी वापसी नहीं होगी. वो धर्म के रास्ते पर ही आगे बढ़ेगी.
23 साल पहले बॉलीवुड से दूर चली गई थी ममता
आपकों बता दें कि एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 23 साल पहले ही बॉलीवुड को टाटा–टाटा बाय-बाय कर दिया था. उसके बाद से ममता कहीं गायब सी हो गई थी. वो कहां थी किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी. जिसके बाद उन्हें दोबारा दिसंबर 2024 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. सालों बाद उन्हें देख कर कुछ भारतीय फैंस हैरान थे तो कईयों के बीच खुशी थी. जब ममता को एयरपोर्ट पर देखा गया था तो कयास लगाए जा रहे थे कि ममता कुलकर्णी दोबारा से बॉलीवुड में वापसी करेंगी, लेकिन उन्होंने उस दौरान ही स्पष्ठ कर दिया था और बताया था कि वह केवल औऱ केवल महाकुंभ का हिस्सा बनने आई है. बॉलीवुड से उनका अब कोई नाता नहीं है.