Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeNews Updateफतेहपुर में बड़ा रेल हादसा टला, एक ही ट्रैक पर भिड़ीं दो...

फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा टला, एक ही ट्रैक पर भिड़ीं दो मालगाड़ियां

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। खागा कस्बे में एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर रेलवे व्यावसायिक कॉरिडोर पर DFCCIL ट्रैक पर एक मालगाड़ी सिग्नल न मिलने की वजह से खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन और गार्ड डिब्बा पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

हादसे के बाद रेलवे में हड़कंप

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के चलते इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को रोक दिया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है।

हादसे का वीडियो आया सामने

रेल हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे ठा. अनीष रघुवंशी नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, फतेहपुर में विभागीय लापरवाही से आपस में मालगाड़ियां भिड़ीं। बड़ा हादसा टला। दूसरी मालगाड़ी पहले से खड़ी मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई, जिससे गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से नीचे उतर गए।”

 

रेलवे कर रहा जांच

रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सिग्नल न मिलने को हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है ताकि जल्द से जल्द रेल परिचालन सामान्य हो सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments