Jaipur : अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार कि सुबह रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया। इस टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 20 से अधिक गाड़ियां जल गईं और करीब 150 लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
मामले की जानकारी देते हुए भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। झुलसे हुए लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कितने ट्रक प्रभावित हुए हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि 300 मीटर के दायरे में खड़े वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। कई वाहन चालकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाईवे के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कर दिया गया ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। दमकल की कई गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात को बंद कर दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने प्रभावित लोगों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए कदम उठाए हैं।
Read More : अडाणी और मणिपुर प्रकरण पर कांग्रेस का राजभवन मार्च
Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : चावल तस्करों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : मंत्री इरफान अंसारी
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज