Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार दोपहर हुई भारी बारिश और गरज-चमक के बीच हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे कार्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में अंधेरा छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 2:50 बजे हुई। बिजली गिरने के बाद ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बीजेपी कार्यालय में भी बिजली गुल हो गई, जिससे कामकाज ठप पड़ गया।
राज्य में बारिश से जनजीवन प्रभावित
राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और गरज-चमक के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में ठनका गिरने और ओला वृष्टि की भी खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिजली बहाल करने में जुटी टीम
बिजली विभाग की टीम ट्रांसफार्मर में आई खराबी को ठीक करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती से हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई है।