KhabarMantraLive : एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार शाम को तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय से निकलकर अपनी कार में बैठने वाले थे। गोली उनके पेट और सीने में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। अब उनकी हत्या को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लिखा गया है, “सलमान खान, हम ये जंग चाहते नहीं थे, पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया।”
पोस्ट में दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का संबंध बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कि वे किसी से दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, उसे नतीजों का सामना करना पड़ेगा।बिश्नोई गैंग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई उनके भाई को नुकसान पहुंचाता है, तो वे प्रतिक्रिया जरूर देंगे। इस पोस्ट के अंत में “जय श्री राम, जय भारत, सलाम शहीदां नू” लिखा गया है, साथ ही हैशटैग #बिश्नोईग्रुप और #अनमोलबिश्नोई का भी इस्तेमाल किया गया है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि यह फायरिंग बिश्नोई के इशारे पर की गई थी, जिसने सलमान खान को जान से मारने की कई बार धमकी दी है।बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या