Ranchi: नामकुम इलाके में 15 दिसंबर 2024 को हुए जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, इस हत्याकांड का मुख्य अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
एसएसपी ने दी जानकारी
रांची एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर हत्याकांड की साजिश रचने वाले और एक शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय का नाम शामिल है।
हत्या की वजह और पुलिस जांच
बताया जा रहा है कि मधुसूधन राय की हत्या जमीन विवाद से जुड़ी थी। अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या की साजिश रची और 15 दिसंबर को नामकुम इलाके में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।