Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeNationalCSK vs KKR : कोलकाता ने चेन्नई को एकतरफा मुकाबले में 8...

CSK vs KKR : कोलकाता ने चेन्नई को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

IPL 2025 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में चैन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाये, इसके जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर 107 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली.

बता दें चैन्नई पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 104 रन का ही लक्ष्य दे पाई, जो की इस सीजन का सबसे कम स्कोर भी रहा. चैन्नई के लिए पॉवरप्ले में शुरुआत अच्छी नहीं रही. जहां विजय शंकर ने 29 रन बनाए, वहीं शिवम् दुबे ने 31 रन बनाए. आगे दीपक हुड्डा और जडेजा तो अपना खाता खोलने में भी असमर्थ रहे. वहीं, एमस धोनी 4 गेंद में केवल 1 ही रन बना पाए.

चैन्नई की तरफ से 104 रन के दिए लक्ष्य को पूरा करते हुए, कोलकाता से क्विंटन डीकॉक 23 रन बनाकर आउट हो गए, फिर सुनील नारायण ने शानदार बल्लेबाज़ी कर 18 गेंद में 44 रन बनाये. कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे, और रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 15 रन बनाके टीम को जीत दिलवाई .

इसी जीत के साथ कोलकाता 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ चुकी है, जबकि चैन्नई अपना लगातार पांचवा मैच हार गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments