अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक झारखंड के गिरिडीह जिले स्थित पारसनाथ में 03 और 04 अगस्त को संपन्न हुई। इसके उपरांत रांची में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अभाविप की इस बैठक में तय हुए विभिन्न निर्णयों तथा योजनाओं की जानकारी रखी।
शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप सकारात्मक परिवर्तन के लिए निरंतर देश की छात्र शक्ति के साथ कार्यरत है। इस बैठक में यह तय हुआ है कि देशभर में विस्तारित संगठन की इकाईयों द्वारा एक अखिल भारतीय शैक्षिक सर्वेक्षण किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत शैक्षणिक परिसरों के नीरस वातावरण व अन्य कारणों से विद्यार्थियों की कम होती उपस्थिति, शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पद, फीस वृद्धि आदि विषयों का सर्वेक्षण कर वास्तविक स्थिति को सामने लाने का कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करेंगे।