KhabarMantraLive: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां का शारीरिक शोषण किया और फिर दूसरी युवती से सगाई कर ली। जब पीड़िता को इस बारे में पता चला तो उसने नवाबगंज थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती
नवाबगंज क्षेत्र की 33 वर्षीय समाजसेवी महिला की पहचान सात साल पहले फेसबुक के जरिए फिरोजाबाद के सुहागनगर निवासी मानवेंद्र प्रताप सिंह से हुई थी। दोनों के बीच पहले चैटिंग शुरू हुई और फिर बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। दो साल पहले मानवेंद्र ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन महिला ने अपने शादीशुदा होने और दो बच्चों की मां होने की जानकारी दी, जिसके बाद बातचीत बंद हो गई।
Read More : JSSC CGL मामला: झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा 4 सप्ताह का समय
शादी के लिए मानसिक दबाव बनाया
कुछ दिनों बाद मानवेंद्र ने महिला को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर शादी से इनकार करने पर जहर खा लिया। जब पीड़िता ने उसके परिवार से संपर्क किया, तो पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। ठीक होने के बाद उसने दोबारा फोन किया और जेड स्क्वायर बुलाया। वहां उसने हाथ काट लिया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी।
Read More : झारखंड के चार जिलों में पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, जानें डिटेल्स
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
महिला को मजबूर होकर तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। इस दौरान मानवेंद्र ने कोर्ट मैरिज का प्रस्ताव रखा और आगरा बुलाया। कोर्ट में अधिवक्ता ने तलाक के बिना शादी कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी उसे होटल में ले गया और दुष्कर्म किया।
Read More : राज्य कर्मियों का होगा स्वास्थ्य बीमा, हेमंत कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर
दूसरी युवती से सगाई की जानकारी मिलने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
महिला का आरोप है कि आरोपी ने दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर 10 दिसंबर को उसे पता चला कि मानवेंद्र ने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली है। इसके बाद उसने नवाबगंज थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Read More : झारखंड में जल्द शुरू होगा ट्राइबल टूरिज्म, माइंस टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा
पुलिस कर रही जांच
नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Read More : बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद