Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandJMM ने चुनाव आयोग को लिखा आपत्ति पत्र, क्या बता गये सुप्रियो......

JMM ने चुनाव आयोग को लिखा आपत्ति पत्र, क्या बता गये सुप्रियो… देखिये

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि छठे झारखंड विधानसभा गठन के लिए होने वाले साधारण निर्वाचन-2024 का प्रचार समाप्त हो जाने के पश्चात भाजपा के जरिये विभिन्न सोशल मिडिया में भ्रामक विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि झारखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है लेकिन वर्तमान में सायलेंश परियड के नियमों के विरुद्ध भाजपा लिंक के जरिये प्रचार अभियान चलाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है, जो आर्दश आचार संहिता के विरुद्ध है।

भट्टाचार्य ने पत्र में लिखा है कि झारखंड राज्य के संथाल परगना प्रमण्डल के दुमका शहर स्थित अग्रसेन भवन में तथा देवघर शहर के कई होटलों में भाजपा समर्थक एवं बाहरी नेताओं के जरिये जबरन रहकर खुलेआम धनराशी का वितरण किया जा रहा है, जो सर्वथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए कहा है कि इस गंभीर मामले को उच्च स्तरीय जांच कर त्वरित कार्रवाई कर आईटी एक्ट के तहत भाजपा पर आपराधिक धाराओं के तहत नियमोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments