Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandमनोहरपुर से JMM प्रत्याशी जगत माझी ने दाखिल किया नामांकन

मनोहरपुर से JMM प्रत्याशी जगत माझी ने दाखिल किया नामांकन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Chaibasa : मनोहरपुर विधानसभा से JMM प्रत्याशी जगत माझी ने बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। चाईबासा समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्‍होंने नामांकन पर्चा भरा। इससे पहले जगत माझी ने अपने आवास स्थित दिवंगत पिता शहीद देवेंद्र माझी की समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया और फि‍र पोटका में जाहिर स्थल पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद चाईबासा के तांबो चौक से समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते हुए समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सांसद जोबा माझी भी मौजूद रहीं। पदयात्रा में मझगांव के विधायक सह प्रत्याशी निरल पुरती भी शामिल हुए।

CM हेमंत के हमशक्ल मुन्ना लोहार रहे आकर्षक का केंद्र

जगत माझी के नामांकन कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेने रांची से आये CM हेमंत सोरेन के हमशक्ल मुन्ना लोहार आकर्षक का केंद्र रहे। जगत माझी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मनोहरपुर की जनता उनकी अभिभावक है और उन्हें विश्वास है कि जिस तरह उनकी मां को लोगों ने स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उन्हें भी मिलेगा। वहीं सांसद जोबा माझी ने कहा कि मेरे द्वारा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को जगत अब आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में मनोहरपुर के अलावा सोनुवा, गोइलकेरा, गुदड़ी, आनंदपुर और चक्रधरपुर के समर्थक भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Read More :

Read More : 

Read More : 

Read More :

Read More :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments