Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeNews Updateजेसोवा का सामाजिक उत्थान की दिशा में बेहतर प्रयास : मुख्य सचिव

जेसोवा का सामाजिक उत्थान की दिशा में बेहतर प्रयास : मुख्य सचिव

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने बुधवार की शाम मोरहाबादी मैदान में जेसोवा के बहुप्रतिक्षित दिवाली मेला 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि जेसोवा का यह मेला सामाजिक उत्थान की दिशा में उठाया गया एक कदम है। यह मेला ग्रामीण स्तर के हुनर को एक मंच देने का प्रयास है। यहां ग्रामीण परंपराओं को संजोने का प्रयास किया गया है। साथ ही पूरे देश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के माध्यम से उत्पादों की काफी आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी है।

मोरहाबादी में जोसोवा के दिवाली मेला 2024 का आगाज

मुख्य सचिव ने सभी लोगों से अपील की है कि जोसोवा के दिवाली मेले में एकबार भ्रमण करने जरूर आयें और छोटे-छोटे कारीगरों के उत्‍पादों को खरीद कर उनके आर्थिक स्वाबलंबन में सहयोगी बनें। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन की सचिव गायत्री सिंह, संयुक्त सचिव दिव्या श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष यामिनी,  दीप्ति जयराज, निक्की टोप्पो, जे रविकुमार, जेसिना सिद्दीकी, अपर्णा शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थीं।

दिवाली मेले में दिखा ग्रामीण परिवेश

मेले में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिसे ग्रामीण परिवेश के रूप से सजाया गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी और फोटोग्राफी का लुत्फ उठाते दिखे। बता दें कि झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 23 से 27 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान में दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 से रात 10 बजे तक चलेगा। इस मेले को लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच देना है, जहां वह अपने उत्पादों को प्रदर्शन कर सकें।

देशभर से हस्तशिल्प उत्‍पादों के लगाये गये हैं स्टॉल

हर साल एसोसिएशन की ओर से दिवाली मेला लगाया जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से आए बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा अपने-अपने उत्‍पादों के स्टॉल लगाये गये हैं। इनमें मैसूर, जयपुर, कश्मीर, नागपुर, सिलीगुड़ी, भागलपुर जैसे कई शहरों के हैंडलूम वर्क के स्टॉल शामिल हैं। वहीं बड़ी संख्या में बुनकर भी भाग लेकर लोगों को अपने हुनर से परिचित करा रहे हैं।

Read More :

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments