Ranchi: झारखंड के एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा की। इस दौरान सभी जिलों में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके तहत प्राप्त आवेदनों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने विगत वर्षों में स्वरोजगार ऋण की सराहना की और चालू वित्तीय वर्ष में भी योजना की गति बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही आवासीय विद्यालयों के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
लाभुकों की सफलता से दूसरे जरूरतमंदों को भी प्रेरित करें
मंत्री ने योजना से लाभान्वित लोगों की सफलता की कहानियों को सामने लाने और जरूरतमंदों को प्रेरित करने की बात कही। इसके साथ ही, लाभुकों से जुड़ी आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आकलन कर योजना के प्रभाव का विश्लेषण करने का निर्देश दिया गया।
ऋण वितरण में सुधार करने और नई नीतियों पर दिया जोर
समीक्षा के दौरान पाया गया कि वाहन ऋण योजना के तहत गैर-व्यावसायिक बड़े वाहन लिये जा रहे हैं। इसे रोकने और केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त वाहन उपलब्ध कराने के लिए मंत्री चमरा लिंडा ने संशोधन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा। इसके अलावा, सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर ऋण वितरण और वसूली की प्रगति रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया।
आवासीय विद्यालयों की CBSE से मान्यता की प्रकिया तेज होगी
बैठक में 44 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने और सभी आवासीय विद्यालयों को CBSE से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ एकलव्य, आश्रम, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये गये। मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि नये एकलव्य विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम साबित होंगे।
Read More : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को उम्र कैद
Read More : Big Breaking: गुमला में पुलिस और झांगुर गुट के बीच भीषण मुठभेड़
Read More : झारखंड के चार जिलों में पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, जानें डिटेल्स
Read More : राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में झारखंड सरकार को नोटिस
Read More : भ्रामक विज्ञापन मामला: बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ वारंट जारी