Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhand68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करेगा झारखंड, रांची में...

68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करेगा झारखंड, रांची में 10 से आयोजन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: इस बार 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी झारखंड करने जा रहा है। इस संबंध में राजधानी रांची स्थित CID मुख्‍यालय में IG CID असीम विक्रांत मिंज, IG स्‍पेशल ब्रांच प्रभात कुमार समेत अन्‍य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन एवं समापन समारोह होटवार स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में होगा। आगामी 10 फरवरी को राज्‍यपाल संतोष कुमार गंगवार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 15 फरवरी को CM हेमंत सोरेन इस समारोह का समापन करेंगे। बता दें कि वर्ष 2024 में 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन RPF के द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया था। इसमें तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन और कर्नाटक रनर अप चैंपियन बना था।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 1228 प्रतिभागी लेंगे भाग

68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन झारखंड के DGP अनुराग गुप्‍ता के निर्देशन में हो रहा है। इस कार्यक्रम में राज्‍य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें 68 महिला और 1160 पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे। वहीं 128 श्‍वान के साथ कुल 21 श्‍वान दस्‍ता की टीम भाग लेगी। प्रतिस्‍पर्धाओं के मूल्‍यांकन के लिये 45 निर्णायक सदस्‍य हैं, जो कि ऑल इंडिया पुलिस स्‍पोर्ट्स बोर्ड की तरफ से भेजे जायेंगे। इस प्रतिस्‍पर्धा में 18 राज्‍य व दो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ देश भर के अर्धसैनिक बलों के कुल आठ सीपीओ की टीम शामिल होंगे। वहीं, अलग-अलग प्रतिस्‍पर्धाओं का आयोजन रक्षा विश्‍वविद्यालय, इन्‍वेस्टिगेसन ट्रेनिंग स्‍कूल और जैप टू परिसर में होगा।

Read More : Good News: अब होम लोन और EMI दरें होंगी सस्‍ती, RBI ने रेपो रेट घटाया

कुल 13 अलग-अलग विषयों में होंगी प्रतिस्‍पर्धाएं

68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में कुल 13 अलग-अलग विषयों में होंगी प्रतिस्‍पर्धाएं होंगी। इनमें विधि विज्ञान, मेडिकल लीगल, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस विडियोग्राफी, क्राइम इन्‍वेस्टिगेसन, लॉ रुल्‍स एंड कोर्ट जजमेंट, लिफ्टिंग एंड पैकिंग, फॉरवर्डिंग, अंगुलान विज्ञान, पुलिस पोट्रेट, ऑब्‍जर्वेशन, कम्‍प्‍यूटर साक्षरता, श्‍वान प्रशिक्षण, एंटी सबॉर्टाइज चेक विषय शामिल है।

गोल्‍ड मैडल लाने पर आउट ऑफ द टर्म प्रमोशन

इस आयोजन में सबसे खास बात है कि प्रतियोगिता में गोल्‍ड मैडल पाने वाले प्रतिभागगियों को आउट ऑफ द टर्म अपने विभाग में पदोन्‍नत‍ि दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा ओवरऑल चैंपियन, ओवरऑल रनरअप, इंडिविजुअल चैंपियन, इंडिविजुअल रनरअप को भी ट्रॉफी दी जायेगी। वहीं, अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को भी ट्राफी प्रदान की जायेगी।

Read More : प्रयागराज में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, 20 से अधिक टेंट जलकर खाक

हर शाम सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिये विभिन्‍न तरह की व्‍यवस्‍थाएं की गयी हैं। उनके रहने, खाने, पीने के अलावा, उनके रहनेवाले के स्‍थान पर हर शाम सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें झारखंड की कला, संस्‍कृति, पारंपरिक लोक गीत, परंपरा से संबंधित कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसमें छऊ नृत्‍य, नागपुरी नृत्‍य, रंगमंच, नाटक समेत कई आयोजन शामिल हैं। इसके अलावा सभी राज्‍यों के बेहतरीन अनुसंधान एवं पुलिसिंग से संबंधित प्रजेंटेशन का भी आयोजन होगा। वहीं, दूसरे राज्‍यों से आये प्रतिभागियों को झारखंड के पर्यटन स्‍थालों का भी भ्रमण कराया जायेगा।

आयोजन के सफल संचालन के लिये 11 कमेटियां

  • ऑर्गनाइजिंग कमेटी: अध्‍यक्ष- डीजीपी अनुराग गुप्‍ता, संगठन सचिव- IG CID असीम विक्रांत मिंज, संयुक्‍त संगठन सचिव- IG जेल सुदर्शन प्रसाद मंडल, उप संगठन सचिव- DIG CID संध्‍या रानी मेहता
  • प्रचार-प्रसार एवं मीडिया सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG स्‍पेशल ब्रांच प्रभात कुमार
  • उद्घाटन एवं समापन सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG STF अनूप बिरथरे
  • रिसेप्‍शन प्रोटोकॉल एक्रेडेशन सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG जेल सुदर्शन प्रसाद मंडल
  • परचेजिंग सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG प्रोविजन पंकज कंबोज
  • अकोमोडेशन सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG रांची जोन अखिलेश झा
  • कैटरिंग, बड़ाखाना, डिनर सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG मनोज कुमार कौशिक
  • मनोरंजन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम और पर्यटन स्‍थल सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG प्रशिक्षण ए. विजया लक्ष्‍मी
  • प्राइज, मोमेंटो, मेरिट, सर्टिफि‍केट, मेडल सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG CID असीम विक्रांत मिंज
  • प्रतियोगिता सब कमेटी: अध्‍यक्ष- IG शैलेंद्र कुमार सिन्‍हा
  • ज्‍यूरी ऑफ अपील सब कमेटी: अध्‍यक्ष- ADG ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, उपाध्‍यक्ष- IG ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर

Read More : 12 फरवरी को रांची में वीर सैनिकों और विशिष्ट सैन्य इकाइयों को किया जाएगा सम्मानित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments