Ranchi : झारखंड राज्य युवा आयोग की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। आयोग के अध्यक्ष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए गठित कार्य-योजना एवं बजट के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी। इसका मकसद सरकार की सहमति हासिल कर वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोग के निर्धारित टारगेट को हासिल करना है। कुमार गौरव ने कहा कि आयोग का प्रयास यह होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत अन्य संस्थानों से सीएसआर, सहायता, दान आदि के रूप में प्राप्त हो सके।
झारखंड राज्य युवा आयोग के के लिये युवा कल्याण, खासकर नशामुक्ति के क्षेत्र में काम करने वाले राज्य में एक्टिव स्वयंसेवी संस्थाओं को आयोग के साथ सम्बद्धता की कार्रवाई किये जाने का फैसला लिया गया। सुयोग्य स्वयंसेवी संस्थाओं का आयोग के साथ निबन्धन उनकी सलाहकारी भूमिका के लिए होगी। उनसे मिलने वाले युवाहित के व्यवहारिक परामर्श के आलोक में आयोग सरकार के समक्ष स्वीकृति के लिए कार्ययोजना रख सकेगा। इस काम के लिए आयोग से सम्बद्धता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा।
असंगठित क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये झारखंड के युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने वाली संस्थानों, उपभोक्ता एवं प्लेसमेंट एजेंसी के साथ आयोग समन्वयक की भूमिका में रहेगा। साथ ही नवीनतम सूचना तकनीक के साथ एक ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के मकसद से काम करेगा। आज हुई बैठक में संबंधित कार्ययोजना तैयार कर उसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आयोग के द्वारा सभी जरूरी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया।
आयोग के कार्यकलापों को सुगम और नियमसंगत बनाने के लिए निविदा समिति के गठन, आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के द्वारा सुगम रेल-यात्रा के लिये अनुमान्य एचओआर जारी करने, समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने, वाहन की स्वीकृति आदि बिन्दुओं पर फैसले लिये गये। इस बैठक में आयोग के सदस्य विशाल तिर्की एवं सुनील टुडू तथा आयोग के सदस्य सचिव वेद रत्न मोहन मौजूद रहे।
Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
Read More : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Read More : डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर
Read More : शीत लहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में COLD WAVE का येलो अलर्ट
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट