Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeHealthझारखंड में सादा पान मसाला पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, जल्द ही बनेगा...

झारखंड में सादा पान मसाला पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, जल्द ही बनेगा कैंसर अस्पताल

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में कैंसर से बचाव और इसके रोकथाम व उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है और इसके लिए कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक पान मसाले का सेवन है, इसलिए राज्य सरकार अब सादा पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है। उन्होंने NHM के एमडी को अवैध पान मसाले की बिक्री के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

पान मसाले की बिक्री में कोई भी अधिकारी संलिप्त पाए गए, तो कार्रवाई होगी

डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि यदि कहीं भी पान मसाला की बिक्री होती पाई गई, तो दुकानदार के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेडिएशन से होने वाले कैंसर पर भी चिंता व्यक्त की और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर किसी गांव में कोई मरीज कैंसर से पीड़ित है, तो सरकार उसकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मैं झारखंड के हर नागरिक के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा हूं।

Read More : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 109 पदों पर निकली vacancy, 15 फरवरी तक करें आवेदन

42,000 सहिया को टैबलेट, प्रसूता के लिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द 

स्वास्थ्य मंत्री ने निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज की मृत्यु होने के बाद परिजनों से जबरन पैसा नहीं वसूला जाए। यदि कोई अस्पताल ऐसा करता हुआ पाया गया, तो उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवा को व्यावसायिक लाभ का साधन नहीं बनने दिया जाएगा। वहीं, महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मंत्री ने 42,000 सहिया बहनों को टैबलेट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सहिया के हर कार्य में सरकार सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

Read More : रांची नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया

झारखंड में जल्द ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कैंसर हॉस्पिटल की होगी स्थापना

डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड में जल्द ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस एक उत्कृष्ट कैंसर हॉस्पिटल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कैंसर से संबंधित जो भी अत्याधुनिक मशीनों की जरूरत होगी, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य बजट में बड़ा बदलाव किया जाएगा, ताकि सभी नागरिकों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों से सेवा भावना के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि हमारा मकसद है कि झारखंड में कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments