Deoghar: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े बम मार कर शिक्षक नेता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास (52) की गुरुवार की सुबह स्कूल में बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने के बाद स्कूटी से कुछ सामान लाने के लिये भेड़वा नवाडीह जा रहे थे। इसी क्रम में करीब 9:15 बजे पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर एक-एक कर दो बम फेंक दिया। इस घटना में संजय दास लहूलुहान होकर स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा।
Read More : शहादत को सलाम: नम आंखों से शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को दी गयी विदाई
जांच में जुटी मधुपुर थाना पुलिस, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये थे। लोगों से सूचना मिलने के बाद मधुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही मौके से फरार हो गये। इस घटना के करीब आधे घंटे बाद एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोई मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिये छापेमारी अभियान में जुट गयी है।
शिक्षक संघ, दुमका प्रमंडल के उप महासचिव भी थे संजय दास
बता दें कि संजय दास झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, दुमका प्रमंडल के उप महासचिव भी थे। वहीं, उनकी पत्नी पूर्व में जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में महुआडाबर मध्य विद्यालय में ही शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इस घटना के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, परिजन इस घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका जता रहे हैं।
Read More : शब-ए-बारात पर 14 को सार्वजनिक छुट्टी, झारखंड सरकार ने जारी की अधिसूचना
BJP सांसद ने बिगड़ती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाये
इस घटना को लेकर गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा है कि मधुपुर में झामुमो के समर्थक और अनुसूचित जाति के शिक्षक नेता संजय दास की बम मारकर हत्या कर दी गयी। दुबे ने कहा कि सरकार अपने समर्थकों की भी रक्षा नहीं कर पा रही है।
मधुपुर में झामुमो के समर्थक अनुसूचित जाति के शिक्षक नेता संजय दास जी की बम मारकर हत्या । सरकार अपने समर्थकों की भी रक्षा नहीं कर पा रही है pic.twitter.com/oCjR3tuHge
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) February 13, 2025