Gumla: सिसई थाना क्षेत्र के मौजा बुड़का पंचायत कुदरा में प्रशासन ने अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई 8 जनवरी 2025 की रात जिला खनन पदाधिकारी और सशस्त्र बल की टीम ने संयुक्त रूप से की।
20,000 घनफीट अवैध बालू भंडारण का खुलासा
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मौजा बुड़का में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया था। मुख्य स्थल पर लगभग 20,000 घनफीट बालू पाया गया, जबकि सड़क के दूसरी ओर 2,000 घनफीट बालू का भंडारण था।
अगले दिन भी जारी रही कार्रवाई
9 जनवरी 2025 को प्रशासन को जानकारी मिली कि लगभग 8,000 घनफीट बालू का उठाव भी हो चुका है। इसके बाद अधिकारियों ने अवैध भंडारित बालू को जब्त कर लिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित स्थल पर न तो कोई भंडारण अनुज्ञप्ति है और न ही कोई वैध बंदोबस्ती।
कानूनों का उल्लंघन और सरकारी राजस्व की क्षति
यह कार्य पूर्ण रूप से अवैध था और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 4 और 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 के नियम 4 और 54, तथा झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम, 2017 के नियम 7 और 9 का उल्लंघन करता है।
राष्ट्रीय संपत्ति और सरकारी राजस्व को नुकसान
अवैध खनन और भंडारण से न केवल राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचती है, बल्कि इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है।
कानूनी कार्रवाई की अपील
प्रशासन ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है। साथ ही भंडारण स्थलों के सत्यापन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध खनन और भंडारण की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।