Ranchi: झारखंड विधानसभा में चुन कर पहली बार आये विधायकों के लिये विधानसभा में शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य नये विधायकों को विधायी प्रक्रिया, नीति निर्धारण और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श से अवगत कराना है। इससे विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरी कार्यों को प्रभावी ढंग से करने में मदद मिलेगी।
सीएम हेमंत सोरेन करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस वर्कशॉप में विधायकों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कुल दो सत्रों में व्याख्यान का आयोजन होगा। प्रथम सत्र का व्याख्यान दिन के 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा। जबकि, द्वितीय सत्र दिन के 2:30 बजे से 3:30 बजे तक चलेगा।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे मार्गदर्शन
दो सत्रों में चलने वाले व्याख्यान में विधायी कार्यों का लंबा अनुभव रखने वाले गणमान्य नये विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ‘संसदीय विशेषाधिकार, संघवाद एवं राज्य विधायिका की चुनौतियों’ पर व्याख्यान देंगे। वहीं, वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ‘सदन में गरिमा बनाये रखने में विधायकों की भूमिका’ पर अपनी बातों को रखेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद रहेंगे। वे ‘लोकतंत्र और समावेशी विकास’ विषय की मूल भावना से नये विधायकों को अवगत करायेंगे।