Ranchi: जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से JDU MLA सरयू राय एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरयू राय ने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि कोरोना काल में खर्च हुए 700 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य विभाग के पास कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने घोटाले की आशंका जाहिर करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और CM हेमंत सोरेन से इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया है। साथ ही मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से कुंडली मार कर बैठे पदाधिकारियों को अविलंब हटाया जाये।
कोविड काल में आपदा राहत कोष से मिले क़रीब 700 करोड़ रूपए के खर्च का हिसाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है,घोटाला की आशंका है. मंत्री @IrfanAnsariMLA इसकी जांच कराएँ. संबंधित पदों पर लंबे समय से कुंडली मारकर बैठे अधिकारियों को तुरंत हटाएं. इसके बिना जांच संभव नहीं. @HemantSorenJMM
— Saryu Roy (@roysaryu) January 22, 2025
Read More : JSSC CGL मामला: झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा 4 सप्ताह का समय
पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुके हैं सरयू
बता दें कि सरयू राय, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला काफी पुराना है। अब राय ने कोराना काल के समय खर्च का हिसाब मांगा है और उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय बन्ना गुप्ता के पास ही था। वहीं, विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस कैंडिडेट बन्ना गुप्ता को 7,863 वोटों के अंतर से मात दी थी।
Read More : सरना पूजा स्थल से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे: चमरा लिंडा
जमशेदपुर में बिना नक्शा पास कराये अस्पताल का हो रहा अवैध निर्माण
JDU MLA ने एक और पोस्ट में बिना नक्शा पास कराये जमशेदपुर में पांच मंजिले अस्पताल के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, ‘‘राजनीतिक वरदहस्त वाले सफेदपोश कानून तोड़ते हैं, तो प्रशासन आंखें मूंद लेता है। हाईकोर्ट का आदेश भी इनके लिए मायने नहीं रखता है। साकची, जमशेदपुर का एक अस्पताल नक्शा पास कराये बिना 5वीं मंजिल का अवैध निर्माण खुलेआम कर रहा है और प्रशासन मौन है। JNAC अनदेखी कर रहा है।’’ सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के DC से मामले में त्वरित संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
राजनीतिक वरदहस्त वाले सफ़ेदपोश क़ानून तोड़ते हैं तो प्रशासन आँख मूँद लेता है. हाईकोर्ट का आदेश भी इनके लिए मायने नहीं रखता. साक्ची,जमशेदपुर का एक अस्पताल नक़्शा पास कराए बिना 5वी मंज़िल का अवैध निर्माण खुलेआम कर रहा है, प्रशासन मौन है. JNAC अनदेखी कर रहा है. @DCEastSinghbhum
— Saryu Roy (@roysaryu) January 22, 2025
Read More : फेसबुक पर प्यार का नाटक, दो बच्चों की मां से रिश्ता और फिर दूसरी लड़की से सगाई
Read More : राज्य कर्मियों का होगा स्वास्थ्य बीमा, हेमंत कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर