Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandझारखंड में गुटखा और नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं करेंगे: डॉ. इरफान...

झारखंड में गुटखा और नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं करेंगे: डॉ. इरफान अंसारी

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Ranchi: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत आयोजित राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस दौरान राज्य में गुटखा और नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जायेगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार स्वस्थ और नशा मुक्त झारखंड के लिए इस अभियान को राज्यव्यापी स्तर पर लागू करेगी।

Read More : CM ने अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी खिला‍ड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को जमीन के कागजात सौंपे

‘‘युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में नहीं जाने देंगे’’

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि युवा हमारी ताकत हैं और उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे। डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि कई मेडिकल दुकानों में नशीले सिरप और स्टेरॉयड धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जो युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं।

Read More : जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष हमारी अस्मिता का प्रतीक: चमरा लिंडा

‘‘सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं’’

डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सिविल सर्जनों के पास पर्याप्त अधिकार हैं कि वे अपने-अपने जिलों में मेडिकल स्टोर्स की जांच कर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाएं। उन्होंने उन्‍होंने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री होती पायी गयी, तो वे भी कार्रवाई के दायरे में आयेंगे। साथ ही निर्देश दिये कि अगर किसी भी दुकान में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पायी जाती है, तो तत्काल दुकान को सील कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये।

Read More : Hemant Cabinet: उच्‍च शिक्षा क्षेत्र में हाईयर एजुकेशन अवार्ड स्‍कीम पर मुहर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments