Tuesday, April 1, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandगुमला में जंगली हाथी का आतंक, बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला,...

गुमला में जंगली हाथी का आतंक, बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, एक गंभीर

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Gumla: जिले के जारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने 73 वर्षीय बुजुर्ग सीसी करम टोली निवासी क्लाइमेट एक्का को उनके घर के आंगन में कुचल दिया। स्थानीय ग्रामीणों के शोरगुल के बाद हाथी वहां से निकल कर जर्माना गांव पहुंचा और वहां 50 वर्षीय अरविंद सिंह को भी घायल कर दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां क्लाइमेट एक्का की मौत हो गई। वहीं, अरविंद सिंह की हालत गंभीर है।

कुरुमगाड़ रेंजर ने मृतकों के परिवारों को 10 हजार रुपये की सहायता दी

इधर, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद कुरुमगाड़ वन क्षेत्र के रेंजर जगदीश राम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शेष राशि 3 लाख 90 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

तीन दिनों के अंदर जंगली हाथी ने पांच लोगों को कुचल कर मार डाला

रेंजर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक जंगली हाथी सक्रिय है, जो कि 30 से 35 किलोमीटर की दूरी में विचरण कर रहा है। वन कर्मी लगातार माइकिंग कर ग्रामीणों को हाथी के खतरे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और वे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों में जंगली हाथी ने पांच लोगों को कुचल कर मार डाला है, जबकि अन्य तीन को गंभीर चोटें आई हैं और वे इलाजरत हैं।

Read More :- हेमंत सोरेन कानून व्यवस्था सुधारें या पद से दें इस्तीफा: सुदेश महतो

Read More :- सीएम हेमंत से मिले झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, जनहित के मुद्दों पर चर्चा

Read More :- गोमो रेलवे यार्ड में खड़ी कोच में लगी भीषण आग, कोच पूरी तरह जल कर खाक

Read More :- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया, तो जाओगे सलाखों के पीछे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments