Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandशहीद रणधीर वर्मा का बलिदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत: Governor

शहीद रणधीर वर्मा का बलिदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत: Governor

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Dhanbad: शहीद SP रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर झारखंड के Governor संतोष कुमार गंगवार ने धनबाद में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर Governor ने कहा कि अमर शहीद रणधीर वर्मा जी ने बैंक ऑफ इंडिया, हीरापुर शाखा डकैती को विफल करते हुए अपने कर्तव्य और देशप्रेम का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्‍होंने अपनी जान की परवाह किये बिना देश सेवा के लिए जो बलिदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

शहीद रणधीर वर्मा के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें युवा

Governor ने कहा शहीद SP रणधीर प्रसाद वर्मा की वीरता और बलिदान केवल धनबाद के लिये ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। वहीं, उनकी पत्नी प्रो रीता वर्मा ने भी समाजसेवा के माध्यम से उनके आदर्शों को आगे बढ़ाया है। Governor ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद रणधीर वर्मा के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुल्‍लु महतो, राज्‍यसभा सांसद दीपक प्रकाश और शहीद शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की धर्मपत्‍नी प्रो रीता वर्मा समेत अन्‍य गणमान्‍य मौजूद थे।

‘पहला कदम’ स्कूल की गतिविधियों व सुविधाओं की भी जानकारी ली

धनबाद दौरे के क्रम में Governor संतोष कुमार गंगवार ने आज ‘पहला कदम’ स्कूल का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां की गतिविधियों व व्याप्त सुविधाओं की जानकारी ली। Governor ने कहा कि यह संस्था अपने कार्यों से न केवल धनबाद, बल्कि पूरे राज्य के लिए एक आदर्श व अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करे।

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : फ्लाईओवर निर्माण के लिए 7 जनवरी से 10 दिनों का रेलवे ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

Read More : निलंबित IAS अफसर छवि रंजन के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Read More : मंईयां सम्‍मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments