Ranchi: झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिये घोषित सार्वजनिक छुट्टी में आशिक संसोधन किया गया है। इस मुताबिक, शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Read More : शहादत को सलाम: नम आंखों से शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को दी गयी विदाई
अंजुमन इस्लामिया और हाजी मतलूब इमाम ने CM से किया था आग्रह
उल्लेखनीय है कि अंजुमन इस्लामिया, रांची ने CM हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया था। वहीं, कांग्रेस नेता और झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने भी शब-ए-बारात के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की CM से गुजारिश की थी। वहीं, शब-ए-बारात पर सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश छुट्टी की अधिसूचना जारी होने के बाद अंजुमन इस्लामिया और हाजी मतलूब इमाम ने CM हेमंत सोरेन का आभार जताया है।
Read More : झारखंड पुलिस सेवा के 38 डीएसपी को सीनियर डीएसपी रैंक में मिली प्रोन्नति